लखनऊ. डेविस कप के दो मैच 16 और 17 सितम्बर को राजधानी में खेले जाएंगे. इसी बीच शुक्रवार को सीएम आवास पर डेविस कप ड्रा सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. डेविस कप कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से बीते 9 वर्षों में देश में खेल की गतिविधियों को बढ़ावा मिला है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खेल का माहौल तैयार हुआ है. इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. पंचायत स्तर तक खेल को बढ़ावा दे रहे हैं. स्वस्थ शरीर के लिए खेल जरूरी है. सूबे में खेल को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत है. उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्पोर्ट्स स्टेडियम मौजूद है जहाँ प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने वाले खिलाडियों को राजपत्रित अधिकारी के रूप में नौकरी और इनाम राशि प्रदेश सरकार की तरफ से दी जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि इंडियन टेनिस एसोसिएशन का डेविस कप के मैच यहां करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ.

इसे भी पढ़ें: इंडियन स्टील एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, कहा- UP तेजी के साथ विकास कर रहा है

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 83 स्टेडियम, 2 अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, 12 कोर्ट, 15 हॉकी के आधुनिक खेल मैदान, कुश्ती हॉल, वॉलीबॉल मैदान, कुश्ती हॉल, तीरंदाजी और ग्राउंड स्पोर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा मौजूद है. उन्होंने कहा कि यूपी टेनिस एसोसिएशन और खेल विभाग मिलकर लखनऊ में डेविस कप के मैचों का आयोजन सफल बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें: यूपी में बदले गए 64 BJP जिलाध्यक्ष, यहां देखें पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि डेविस कप कार्यक्रम के टेनिस प्रतियोगिता की ड्रा सेरेमनी में सीएम योगी पहुंचे. 16 और 17 सितंबर को लखनऊ में प्रतियोगिता होनी है. भारत Vs मोरक्को डेविस कप ड्रा सेरेमनी हुआ.

इसे भी पढ़ें: किशोरी से जीजा और साले ने किया रेप, बनाया अश्लील Video, धमकी देकर लगातार करते रहे दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक