लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ‘पीएम स्वनिधि’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह ऋण योजना’ के अंतर्गत 11,000 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया. जहां सीएम योगी ने उन्हें ई स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से किया जा रहा है.

ऋण वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने अभिनव योजना शुरू की. रेहड़ी-पटरी व्यसायियों को लोन दिया. पीएम स्वनिधि योजना से बहुत मदद मिली. किसी को साहूकार के पास जाना नहीं पड़ा. नीयत साफ होगी तो सफलता निरंतर मिलेगी. ब्याज मुक्त लोन वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि 11 हजार लाभार्थियों को लोन वितरित किया गया. आज जरूरतमंदों को ब्याजमुक्त लोन मिल रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में बहुत मदद हुई. जिन लोगों ने लोन लिया चुका भी दिया. पीएम मोदी ने आम आदमी की परेशानी को समझा. लाभार्थियों को 5 लाख की बीमा योजना का लाभ मिला. संवेदनशील सरकार गरीब की संवेदना समझती है. आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य हो रहा है. महिला सशक्तिकरण के लिए योजना है. प्रदेश में औद्योगिक गलियारा बन रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब की पीड़ा को समझती है.

पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष अतुल कुमार गोयल ने कहा कि पीएनबी 10 हजार से अधिक शाखाओं से सेवा दे रहा है. बैंकिंग की 12 प्रतिशत सेवा पीएनबी दे रहा है. पीएम स्वनिधि योजना में प्रदेश में 2 लाख से अधिक वेंडर्स को लोन दिया है. वेंडर्स को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ें इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाया गया है. पीएनबी यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा.

इसे भी पढ़ें: सहारनपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 9 लोगों का शव बरामद

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक