निषाद पार्टी (निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल) शुक्रवार यानि आज पार्टी की स्थापना के 10वें वर्ष को संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शहर के साथ गांव-गांव जाकर निषाद समाज के लोगों को न्योता दे रहे हैं. वे लोगों को बता रहे हैं कि सरकार निषाद समाज के लोगों के हित के लिए काम कर रही है. दसवें संकल्प दिवस के माध्‍यम से निषाद पार्टी की नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…

निषाद पार्टी के 10 संकल्प दिवस कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. इस दौरान CM योगी ने संकल्प दिवस रैली को संबोधित भी किया. सीएम योगी ने कहा कि PM मोदी के नेतृ्त्व में नए भारत में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता. दिसंबर 2023 में आयोध्या के राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा, ये भारत का राष्ट्र मंदिर है. जहां समाज के हर तबके को सम्मान दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष, कहा- राहुल गांधी अपनी बेरोजगारी की चिंता करें

गोरखपुर के रामगढ़ ताल स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में शुक्रवार को सुबह 11 बजे निषाद पार्टी 10वां संकल्प दिवस समारोह का आयोजन किया गया. सीएम योगी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. निषाद पार्टी अपने 10वें स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में निषाद समाज के लोगों को सरकार के विकास कार्यों और निषाद समाज के लोगों के लिए किए गए कार्यों के माध्यम से एकजुट करने के प्रयास में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …