लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को इंडियन स्टील एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन होटल ताज में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी के साथ विकास कर रहा है. हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: अब्बास अंसारी को मिली जमानत के खिलाफ HC पहुंची सरकार, कोर्ट ने मांगा जवाब
सीएम योगी ने कहा कि देश के कई बड़े उद्योगपति भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. यूपी में 9 एयरपोर्ट पूरी तरह से क्रियाशील हैं. पीएम मोदी के विजन को लेकर विकास हो रहा है. उत्तर प्रदेश तेजी के साथ विकास कर रहा है. हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कि वर्तमान में 13 एक्सप्रेस वे निर्माण हो रहे है या निर्माण प्रक्रिया में है.
इसे भी पढ़ें: ‘उन खबरनवीसों से रहना है खबरदार, जो बने बैठे हैं हुक्मरानों के वफादार!’ पत्रकारों का बहिष्कार पर बोले अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरना महामारी के बावजूद हमने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाकर दिखाया. आज दिल्ली से पटना की दूरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से कम हुई है, दिल्ली से पटना को जोड़ने में ये सहायक है. इसी के साथ जो बुंदेलखंड को सभी मानते थे कि कैसे जाए, आज दिल्ली को बुंदेलखंड के चित्रकूट को जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चल रहा है. बुंदेलखंड की दिल्ली से दूरी मात्र पांच घंटे की रह गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक