लखनऊ। आज आर्य समाज के संस्थापक और भारत के महान चिंतक स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि है। दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के मौके पर देश भर के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें पुण्यतिथि पर नमन किया है। उन्होंने कहा कि दयानंद सरस्वती ने शिक्षा को संस्कार और आधुनिकता का संतुलित सेतु बनाया।

सीएम योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, आर्य समाज के संस्थापक, महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपने शिक्षा को संस्कार और आधुनिकता का संतुलित सेतु बनाया। आपकी शिक्षाएं समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास पर प्रहार कर समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करती हैं।