भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें नमन किया है. उन्होंने लिखा है कि पं. मदन मोहन मालवीय ने युवाओं में संस्कार युक्त शिक्षा के बीज बोने का काम किया.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि ‘मां भारती के परम उपासक, ‘भारत रत्न’ महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की वाणी में वेद की गंभीरता और कर्म में राष्ट्रसेवा की तपस्या थी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने भारत व भारतीयता के आदर्शों को प्रखर किया और युवाओं में संस्कार युक्त शिक्षा के बीज बोए. ऐसे युगद्रष्टा, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक महामना को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.’
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER TODAY : प्रदेश में लगातार गिर रहा पारा, बढ़ रही ठंड, तापमान 10 डिग्री के नीचे
बता दें कि पं. मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर 1861 को हुआ था. वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही साथ ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे. वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया. पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा और भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस महामानव ने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की उसमें उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिये तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊंचा कर सकें. 12 नवंबर 1946 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

