गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानवमी के अवसर पर बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में मां दुर्गा की संध्या आरती की. आज सीएम रात्रिविश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही कर रहे हैं. कल सुबह सीएम योगी विजयादशमी के अवसर पर विशेष पूजा करेंगे. शिवावतार गुरु गोरखनाथ की भी विशिष्ट पूजा करेंगे. कल सीएम योगी परंपरागत पोशाक में नजर आएंगे. मंदिर में स्थापित सभी देव विग्रह का भी विधिवत पूजन किया जाएगा.
सीएम योगी कल परंपरागत विजयदशमी की शोभायात्रा में शामिल होंगे. गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में रथ पर सवार होंगे. CM की अगुवाई में शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकलेगी. यात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान में जाकर समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें : महानवमी पर CM योगी ने कन्याओं का किया पूजन, नवरात्र को बताया नारी शक्ति के प्रति श्रद्धा और आस्था का प्रतीक
बता दें कि आज महानवमी के अवसर पर सुबह उन्होंने मठ में नवमी पूजन किया. साथ ही कन्या पूजन भी किया. इस दौरान मंदिर में कई कन्याएं मौजूद रहीं. सीएम ने सभा का पूजन कर सभी को भोजन परोसा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें