Zakir Hussain passed away : विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. हुसैन अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे. वहीं उन्होनें अंतिम सांस ली. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इसे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

सीएम ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि- विश्व विख्यात तबला वादक, ‘पद्म विभूषण’ उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों और शोक संतप्त प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

इसे भी पढ़ें : मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि जाकिर हुसैन का जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है. उस्ताद जाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो हमेशा यादों में जीवित रहेगी.

वहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

बता दें कि उस्ताद पिछले कुछ सालों से हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. करीब 2 साल पहले उन्हें हृदय में ब्लॉकेज के चलते स्टेंट भी लगाया गया था. तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सैन फ़्रांसिस्को के अस्पताल में इलाज चल रहा था.

उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था. जाकिर हुसैन को तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुके थे. उनके पिता का नाम उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी और मां का नाम बीवी बेगम था.