अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां महापौर, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह सबसे पहले रामकथा पार्क पहुंचे. य़हां से मुख्यमंत्री सीधे रामसेवकपुरम में नव स्थापित श्री रामनाथस्वामी मंदिर में आयोजित भव्य महाकुंभाभिषेकम् और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए. उसके बाद कारसेवकपुरम में ‘भारतात्मा अशोक जी सिंघल वेद पुरस्कार-2024’ का वितरण समारोह भाग उन्होंने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- भागो-भागो, भेड़िया आया… लखमीपुर-खीरी, बहराइच के बाद अब यहां आदमखोरों ने दी दस्तक, एक बच्चे समेत 3 लोगों पर हमला

कारसेवकपुरम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद सीएम योगी सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां संकटमोचन हनुमान के दरबार में हाजिरी लगाई. सीएम ने यहां दर्शन-पूजन के उपरांत आमजन का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे और श्रीरामलला के चरणों में शीश झुकाया। मुख्यमंत्री ने यहां विधिवत दर्शन-पूजन भी किया.

इसे भी पढ़ें- ‘आपका बेटा आतंकवादी है’… 5 साल के बच्चे पर टीचर का ‘थर्ड डिग्री टार्चर’, स्कूल में बिरयानी लाने के आरोप में प्रिसिंपल ने जो किया…

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को हुए दौरे से पहले 6 अगस्त को भी अयोध्या में उपस्थित रहे. इस दौरान भी उन्होंने श्रीरामलला व संकटमोचन हनुमान के चरणों में हाजिरी लगाई थी. इसके साथ ही, 6 अगस्त को उन्होंने अयोध्या में चले रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया था.