लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर है। इस दौरान वे अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के साथ-साथ अपने पैतृक गांव पंचूर (पौड़ी) के आसपास के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आज सुबह 9:30 बजे यूपी सीएम देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंत्रियों से औपचारिक मुलाकात करने के बाद योदी पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए। आज दोपहर 2 बजे सीएम योगी यमकेश्वर ब्लॉक के बनास तल्ला गांव का दौरा करेंगे।

भतीजी की शादी में होंगे शामिल

सीएम योगी विथ्याणी के गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्ला लेंगे। जहां वो 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार 7 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी होगी। शादी समारोह में राज्य के बड़े नेता शामिल होंगे। इस आयोजन की सारी तैयारियां तेजी से चल रही है। शादी समारोह में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। योगी आदित्यनाथ 8 फरवरी की शाम लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इधर, योगी आदित्यनाथ के पंचूर दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।

READ MORE : खून से सड़क हुई लाल : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए थे। पौड़ी कलेक्टर ने काण्डी हैलीपैड के आसपास पेड़ों की लोपिंग कराने की बात कही थी। उन्होंने पुलिस विभाग के अफसरों को ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। साथ ही विथ्याणी किसान मेला और विकास प्रदर्शनी में लगने वाले स्टॉल की स्ट्रक्चरल तैयारियों में सुस्ती को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा उन्होंने काण्डी और यमकेश्वर हैलीपैड का निरीक्षण किया और कार्यक्रम स्थल विथ्याणी की तैयारियों का जायजा लिया।