सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सोनभद्र जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां सीएम योगी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. सीएम योगी अपने तय कार्यक्रम से आधा घंटा पहले ही मुख्यमंत्री सोनभद्र पहुंच गए. जहां सबसे पहले मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया और निर्माण की प्रगति देखी.
मुख्यमंत्री ने युद्धस्तर पर निर्माण कार्य कराते हुए जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज को पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से इसका संचालन शुरू हो सके. वहीं इसके बाद सीएम योगी ने बीजेपी की बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. बाइक रैली के जरिए बीजेपी कार्यकर्ता मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे.
यहां सीएम योगी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए आज सोनभद्र अपने नाम के अनुरूप सोने जैसा बनने की राह पर है. उन्होंने कहा, पिछली सरकारों ने जनजातीय समाज के लोगों के साथ भेदभाव डकरते हुए केवल उनका शोषण किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 06 साल में बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर गरीब और जनजातीय समाज के लोगों को मिल रहा है. प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस सोनभद्र को हम ईको टूरिज्म का बड़ा हब बनाने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: फुटपाथ पर मां के साथ सो रही थी मासूम, SUV कार चालक ने कुचलकर ली जान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक