लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सदन में विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महाकुंभ को लेकर विपक्ष की ओर से की गई टिप्पणियों और प्रतिक्रिया को लेकर तंज कसा. सीएम ने एक सोशल मीडिया यूजर का पोस्ट पढ़ा और कहा कि ये टिप्पणी भारत की भावनाओं की टिप्पणी है. जिन लोगों ने अपने समय में इस आयोजन को अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का शिकार बनाया था, आज वो लोग महाकुंभ पर ऐसी टिप्पणी करके भारत की भावना के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं.

CM Yogi

सीएम ने पोस्ट पढ़ते हुए कहा कि ‘किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला-

गिद्धों को केवल लाश मिली
सूअरों को गंदगी मिली
संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली
आस्थावान को पुण्य मिला
सज्जनों को सज्जनता मिली
भक्तों को भगवान मिले’.

इसे भी पढ़ें : ‘नेता प्रतिपक्ष सनातनी हो गए हैं’… सदन में सीएम योगी ने ली चुटकी, महाकुंभ को लेकर कही ये बात

बिल्कुल सटीक टिप्पणी- सीएम

सीएम ने कहा कि जो लोग महाकुंभ का विरोध कर रहे थे उनके बारे में सोशल मीडिया यूजर ने बिल्कुल सटीक टिप्पणी की. योगी ने आगे कहा कि महाकुंभ ने पूरी दुनिया को भारत की सनातन एकता का संदेश देकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के पीएम मोदी के विजन को ही चरितार्थ करके दिखा दिया है. विश्वास है तो भारत अपना सहयोग देने के लिए उतनी ही तत्परता के साथ खड़ा है जो महाकुंभ में दर्शन होता हुआ दिखाई दे रहा है.