अम्बेडकर नगर पहुंचे सीएम योगी ने बुधवार को जनपद में विकासकार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने बैठक में जनपद के टॉप 10 अपराधियों और भूमाफिया की फोटो सूची थानों में लगाने का निर्देश दिया. साथ ही नकल, पशु, खनन और भू-माफिया आदि पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सीएम ने कहा कि जनपद में भय मुक्त वातावरण बनाए रखें. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देने की बात कही. इसके लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम को दोबारा क्रियाशील करने को कहा. इसके अलावा सीएम ने जनपद स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई-संवाद सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.
त्रिनेत्र अभियान के सफल क्रियान्वयन की कही बात
आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर मिली शिकायतों का समय में और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश भी सीएम ने दिया. शिकायतकर्ता की संतुष्टि को भी शीर्ष प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि त्रिनेत्र अभियान का सफल क्रियान्वयन करते हुए हर निकाय और ग्राम पंचायत पर इसे पहुंचाना और जोड़ना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक