वाराणसी. भारत में शनिवार से 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत हो गई. नई दिल्ली में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सेवा लॉन्च की. वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ वाराणसी से वर्चुअल जुड़े. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 5जी सेवाएं दुनिया को बदल देंगी. टेक्नोलॉजी से हम मजबूत होने वाले हैं.

बता दें कि दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने 5जी सेवाएं शुरू की हैं. एयरटेल ने वाराणसी और जियो ने अहमदाबाद के एक गांव से 5जी की शुरुआत की. लखनऊ समेत देश के 13 शहरों को आज से 5जी सेवा मिलने जा रही है. भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से 5जी सेवाओं की लांचिंग समारोह के शानदार पल का साक्षी वाराणसी भी बना. प्रधानमंत्री मोदी ने 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग कीं.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने 5जी सेवा की लॉन्चिंग को लेकर BJP को घेरा, बताया 5G का ये मतलब…

पहले चरण में इसे 13 शहरों में रोल आउट किया जा रहा है. इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, वाराणसी और अहमदाबाद शामिल हैं. मोबाइल कंपनियों का कहना है कि 2 साल में पूरे देश में यह सेवा शुरू हो जाएगी. देश में 5जी नेटवर्क की सेवाओं की लॉन्चिंग के साथ ही देश में एक और संचार क्रांति हो गई है.

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ ‘विकसित भारत-डिजिटल भारत’ के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है. ‘नए भारत’ की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की Innovative उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी. इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री!

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक