लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खाद्यान्न खरीद और वितरण व्यवस्था की समीक्षा के बाद आदेश दिया है कि जब तक एक भी किसान का धान बाकी है, खरीद रोकी न जाए. समीक्षा बैठक में पाया गया कि प्रदेश में इस सत्र में अब तक 4,21,557 किसानों से 28.17 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर 5253 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है. वर्तमान में प्रदेश में 5204 क्रय केंद्र संचालित हैं, जिन पर लगभग 01 लाख मीट्रिक टन से अधिक दैनिक धान की खरीद हो रही है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अन्नदाता किसानों के हित में हमने तय किया है कि जब तक एक भी किसान का धान क्रय शेष रहेगा, क्रय केंद्र चलते रहेंगे. किसी भी दशा में खरीद के 48 घंटे में कृषक को भुगतान होना सुनिश्चित कराने का भी आदेश उन्‍होंने दिया है. सीएम ने कहा कि यह सन्तोषजनक है कि क्रय लक्ष्य के सापेक्ष जरूरी 1.88 लाख गांठ बोरे की जगह 2.06 लाख गांठ बोरे उपलब्ध हैं. बोरे की कमी कहीं न हो, यह सुनिश्चित कराया जाए. धान क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधा-आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए.

इसे भी पढ़ें – Amrit Bharat Train : पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, आधुनिक सुविधाओं से है लैस

सीएम ने कहा कि प्रदेश में हर पात्र परिवार को राशन आसानी से और पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध हो, इस दिशा में किए गए प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं. राज्य सरकार ने ई-पॉस मशीन के साथ सही वजन सुनिश्चित करने हेतु इलेक्ट्रानिक वेईंग स्केल को शामिल किया है. उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे तत्काल प्रभावी रूप से लागू कराएं. सीएम ने कहा कि ई-पॉश मशीन में बायोमेट्रिक सत्यापन करने के बाद तत्काल राशन वितरित कर दिया जाना चाहिए. इस बारे में लाभार्थियों को भी जागरूक करें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक