उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में दौरे पर हैं। सीएम योगी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। गोरखपुर को उन्होंने कई सौगातें दी है. यहां सीएम योगी ने हाईटेक थाने का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा, हाईटेक थाने के लिए हाईटेक पुलिस जरुरी है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है,पहले यूपी में अराजकता का माहौल था. पहले यूपी में व्यापारी,नागरिक सुरक्षित नहीं थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा की हमने 1.65 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की. जिसमें 20 फीसदी महिला कर्मियों की भर्ती की गई. ट्रेनिंग की क्षमता को तीन गुना किया गया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुनवाई सबसे हो और पुलिस को संवेदनशील होना चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में कानून का राज है. सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे. सुरक्षा और कानून व्यवस्था से यूपी में बंपर निवेश आ रहा है. पुलिस को मॉर्डन किया जा रहा है, सभी थानों में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: “मोदी तेरी भाजपा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते”, सांसद संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना

बता दें कि गोरखनाथ थाना का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, संभवतः प्रदेश का पहला बहुमंजिला थाना है, जो सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशंड है. 17 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बना गोरखनाथ थाने का प्रशासनिक भवन बेसमेंट, भूतल और तीन मंजिल तक विस्तारित है. इसका बेसमेंट एरिया पार्किंग के लिए है.

इसे भी पढ़ें: प्यार में बॉर्डर पार : ऑनलाइन गेम खेलते हुआ प्यार, पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर प्रेमी के पास भारत पहुंची महिला

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक