अयोध्या. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने देश के अलग-अलग हिस्सों में मंदिर-मस्जिद विवाद उठने पर चिंता जताई है. भागवत ने कहा कि कुछ लोगों को लग रहा है कि वो ऐसे मुद्दे उठाकर हिन्दुओं के नेता बन जाएंगे ये स्वीकार्य नहीं है. भागवत के इस बयान के बीच अब सीएम योगी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हर समय हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा गया. उन्होंने कहा कि अगर विश्व मानवता को बचाना है, तो उसका एक ही मार्ग है सनातन धर्म का सम्मान करो. सनातन धर्म सुरक्षित है, तो दुनिया में सभी सुरक्षित हैं. ‘सनातन धर्म’ ही भारत का ‘राष्ट्रीय धर्म’ है.

इसे भी पढ़ें : ‘अजमेर, संभल… ये स्वीकार्य नहीं,’ मंदिर-मस्जिद के नए विवाद पर RSS चीफ मोहन भागवत नाराज, बोले- कुछ लोग हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या धाम में ‘अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत पाठ, पंच नारायण महायज्ञ’ में शामिल हुए. यहां उन्होंने यज्ञ में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिन कारणों से देश को गुलामी की बेड़ियों को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था, हमारे पवित्र धर्म स्थलों को अपमानित होना पड़ा था. फिर ऐसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए अभी से हर भारतवासियों को तैयार होना होगा.

इसे भी पढ़ें : जाएगी CM योगी की कुर्सी! ‘बाबा’ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, लगा है ये गंभीर आरोप…

औरंगजेब के वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं- सीएम योगी

सीएम ने कहा कि कभी काशी, अयोध्या, संभल में मंदिर तोड़े गए. मानव सभ्यता बचानी है तो सनातन का सम्मान करें. सनातन धर्म ने विपत्ति में हमेशा शरण दी. उन्होंने आगे कहा कि आपस में बंटने का नतीजा सबने देख लिया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश इसका उदाहरण है. पाकिस्तान, बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म हो रहा है. पहले हमारे मंदिरों को तोड़ा गया. सीएम ने कहा कि औरंगजेब के वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं.