गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जनता दरबार लगाया. गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों से मिलकर सीएम ने उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए. साथ ही, उनका फीडबैक भी अवश्य लिया जाए. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि प्रदेश के हर नागरिक की सेवा एवं उनकी सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है. इतना ही नहीं सीएम ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी न्याय से वंचित नहीं रहना चाहिए.

सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. योगी जनता दर्शन में आए हर एक व्यक्ति के पास गए और समस्याओं को सुनकर न्याय का आश्वासन दिया. उन्होंने अधिकारियों को सभी आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी की 4,078 दिनों की अखंड राष्ट्रसेवा : सीएम योगी ने पढ़े तारीफों के कसीदे, प्रधानमंत्री को दी बधाई
कई लोगों ने चिकित्सा उपचार के लिए वित्तीय सहायता मांगी, जिस पर मुख्यमंत्री ने पूर्ण सरकारी सहायता का आश्वासन दिया और तत्काल राहत के लिए लागत अनुमानों को तैयार और प्रस्तुत करने का आदेश दिया. कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ जनता दर्शन में शामिल हुईं. मुख्यमंत्री ने उनके बच्चों के साथ स्नेहपूर्वक बातचीत की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक