लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 3 दिवसीय आम महोत्सव (Lucknow Mango Festival) की शुरुआत आज से हो गई है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आम महोत्सव (Mango Festival) का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री को किसानों ने सम्मानित किया. प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने कहा कि दुनिया भर में आम का सबसे ज्यादा निर्यात उत्तर प्रदेश से होता है.

जो ‘आम’ होगा, वही ‘राजा’ भी होगा

Mango Festival को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ”आप सब जानते हैं कि हमारी सामान्य भाषा में जिस फल का नाम आम हो, उस फल की विशेषता और उस फल में प्रत्येक नागरिक की पहुंच का सजह अनुमान लगाया जा सकता है. वह आम है इसलिए वह सबके सुलभ भी है, सबके के लिए सरल भी है और सबके लिए उपयोगी भी है… और इसीलिए तो जो ‘आम’ होगा, वही ‘राजा’ भी होगा… इसीलिए फलों के राजा के रूप में आम को सभी ने महत्व दिया है.

सरकार आम किसानों को करती है सम्मानित: CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम महोत्सव 2024 पिछले 7-8 सालों से उत्तर प्रदेश सरकार आयोजित करती है. अपने प्रगतिशील किसानों को और बागवानों को सम्मानित करती है. उत्तर प्रदेश के उत्पादित आम को देश नहीं बल्कि दुनिया के मार्केट में पहुंचा सके इसके लिए प्रयास करती है और इसके लिए आम महोत्सव जैसे लखनऊ में आयोजित हो रहा है… ऐसे महोत्सव देश और दुनिया में भी आयोजित करते हैं… यह उसी उद्देश्य से इस महोत्सव का आज शुभारंभ हो रहा है.

आम महोत्सव में 700 से अधिक वैरायटी का होगा प्रदर्शन

सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आम महोत्सव में 700 से अधिक वैरायटी प्रदेश और देश के आमों का तीन दिनों के अंदर यहां प्रदर्शन होगा. बॉयर-सेलर मीट यहां आयोजित होंगे. आयात और निर्यात के लिए नए-नए उपक्रम यहां होंगे. उन्होंने कहा कि जैसे मैं यहां महोत्सव में आया, तो सबसे पहला काम तो मैंने जापान के लिए आम को निर्यात करने के लिए एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ आज आएंगे अयोध्या: रामलला और हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन, राम की नगरी में बिताएंगे ढाई घंटे

160 सालों में पहली बार अमेरिका का गया दशहरी: CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस साल जापान और मलेशिया में उत्तर प्रदेश का 40 टन से ज्यादा आम निर्यात होगा. पहली बार लखनऊ का दशहरी अमेरिका गया. 160 सालों का इतिहास है, आजतक अमेरिका नहीं जा पाया लेकिन अब अमेरिका भी जा रहा है.

एक और ज्योति कर रही बेवफाई: स्टार बनते ही पति को छोड़ा, 9 साल ड्राइवरी कर पत्नी को बनाया सिंगर, अब किसी और के संग बसा लिया घर

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m