वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने प्राचीन नगरी काशी में सभी अतिथियों का स्वागत किया. सीएम योगी ने कहा कि कर्मनगरी काशी में पीएम मोदी का स्वागत है.

इसे भी पढ़ें: एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची PM मोदी, CM योगी ने किया स्वागत

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. आज 40 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है. 2025 तक भारत टीबी मुक्त होगा.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 2025 तक टीबी से मुक्त करने का जो संकल्प दिया था आज हम उसके नजदीक पहुंच चुके हैं. आज स्टॉप टीबी कैंपेन का जो थीम दिया गया है ये वास्तव में उनके संकल्पों को मजबूती प्रदान करने और उसे आगे बढ़ाने का है.

इसे भी पढ़ें: UP नगर निकाय चुनाव पर फैसला आज, OBC आरक्षण के मुद्दे पर SC में अहम सुनवाई

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश 21% टीबी के मरीज पाए जाते रहें हैं। पिछले 5 साल में उत्तर प्रदेश ने जो लक्ष्य प्राप्त किए हैं, उनमें 16 लाख 90 हजार रोगियों को पोषण सहायता के माध्यम से अबतक 422 करोड़ का भुगतान किया गया है.

इसे भी पढ़ें: आज काशी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की देंगे सौगात

बता दें कि इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे. समिट को केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ मनसुख मंडाविया ने भी संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत में सालाना 24 लाख टीबी के केस पाए जाते हैं. इनकी जिंदगियों को बचाने का प्रयास करते हुए 2018 में PM मोदी ने देश और दुनिया के सामने 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने की प्रतिबद्धता रखी थी. जबकि पूरे विश्व ने 2030 का लक्ष्य रखा है.