लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में अयोध्या में हुए जघन्य अपराध की गूंज सुनाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। सीएम ने कहा कि आरोपी समाजवादी पार्टी का है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या उन्हें माला पहनाई जाएगी।
ये है पूरी घटना
दरअसल, अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपियों ने नाबालिग का पहले अश्लील वीडियो बनाया था। नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ था जब नाबालिग गर्भवती हो गई थी। 2 साल पहले ही नाबालिग के पिता की मौत हो चुकी है। लगभग ढाई महीने पहले नाबालिग खेत से मजदूरी करके लौट रही थी।
ये भी पढ़ें: Ayodhya में नाबालिग से गैंगरेप: गर्भवती होने पर खुला राज, सपा नेता और नौकर गिरफ्तार
इस दौरान आरोपी राजू ने उससे कहा था कि बेकरी मालिक मोइद खान उसे मिलने के लिए बुलाया है। मोइद ने नाबालिग से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। राजू ने भी उसके बाद दुष्कर्म किया। पुलिस ने पहले इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
अयोध्या सांसद को खबर ही नहीं
मोईद खान समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष और राजू खान उसका नौकर है। इस घटना के बाद अयोध्या (फैजाबाद) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया और कहा था कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। अब सीएम योगी ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया और कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
सदन में CM ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की कही बात
अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले पर विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरोपी समाजवादी पार्टी का है, उसने पिछड़ी जाति की बच्ची के साथ कुकृत्य किया। समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ घूम फिर रहा था, लेकिन पार्टी के नेताओं के मुंह में दही जमा है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या उन्हें माला पहनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं’, जानिए विधानसभा में क्यों भड़के CM योगी, सदन में हर कोई रह गया सन्न
सवाल यह है कि हर बार अपराध या वारदात के बाद कार्रवाई करने की बात कही जाती है। ऐसे मामले विधानसभा में भी उठाए जाते हैं। जहां विधायक मंत्री यहां तक मुख्यमंत्री भी कार्रवाई का आश्वासन देते है, लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह की शर्मनाक घटनाएं सामने आते रहती है। शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी इस तरह के जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक