लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर शनिवार को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां किसानों का सम्मान होता है. उनके परिश्रम और पुरुषार्थ के सामने शासन नतमस्तक होकर सम्मान देता है. आपका परिश्रम और पुरुषार्थ यूपी को देश की बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में मदद कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ पर आज लखनऊ में मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत 51अन्नदाता किसानों को ट्रैक्टर वितरित हुआ.
सीएम ने किसान मित्र एआई ऐप का शुभारंभ किया. कृषकों, कृषि उद्यमियों, एफपीओ और कृषि वैज्ञानिकों का सम्मान भी किया. कार्यक्रम में लघु फिल्म दिखाई गई. सीएम ने किसानों की यशगाथा विकास यात्रा पुस्तिका का विमोचन भी किया. सीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को दी जा रही सुविधाओं की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आपके परिश्रम का परिणाम है कि हमने कृषि विकास की दर को 9 फीसदी तक पहुंचाया है. पीएम के विजन के अनुरूप आने वाले समय में प्रदेश को 2027-28 तक वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाना है तो वर्तमान की विकास दर को इससे तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ाना होगा. चौधरी चरण सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अच्छे प्रशासक व महान किसान नेता थे. उन्होंने स्नातकोत्तर की पढ़ाई लॉ से की थी, लेकिन किसान व कृषि पृष्ठभूमि के कारण उनकी स्पष्ट राय थी.
इसे भी पढ़ें – राजस्व वसूली में सुस्त 372 निकायों पर सरकार सख्त
उन्होंने कहा कि जब तक किसान गरीब रहेगा, भारत अमीर नहीं हो सकता. ग्रामीण भारत ही असली भारत है. भारत वर्ष की समृद्धि का मार्ग खेत-खलिहान से होकर गुजरता है. जागरूक जनशक्ति ही सबसे बड़े लोकतंत्र का आधार है. चौधरी चरण सिंह ने अनेक कार्यों के जरिए अपने समय में किसानों के जीवन में बदलाव के अभियान को बढ़ाया था. साढ़े नौ वर्ष में हमने बदलते भारत को देखा है. उन्होंने कहा कि पहली बार अन्नदाता किसानों ने महसूस किया कि वे भी किसी सरकार के प्राथमिक एजेंडे का हिस्सा हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में पीएम किसान फसल बीमा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, लागत का डेढ़ गुना दाम एमएसपी, पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के जीवन में परिवर्तन किया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक