लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज खेल, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि खेल से संबंधित निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करे। अलग-अलग स्तर पर इन कार्यों की अधिकारियों से लेकर मंत्रीगण समय-समय पर समीक्षा करे ताकि गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा हो सके।

प्रत्येक मंडल पर बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के प्रत्येक मंडल पर एक स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाए। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के आधार पर इन स्पोर्ट्स कॉलेज को विकसित किया जाए। यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को इंटरनेशनल सुविधा मिल सके। इसके लिए स्पोर्ट्स कॉलेज को स्पोटर्स यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए। साथ ही पीआरडी जवान और मंगल दलों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाए। इसके अतरिक्त उन्होंने यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर ट्रैफिक नियंत्रित करने में सहयोग लिया जाए।

READ MORE : सीएम योगी का बड़ा ऐलान : अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर होगा औरैया का मेडिकल कॉलेज, कहा- उन्होंने आदर्श शासन व्यवस्था की नींव रखी

हर विधानसभा में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाएं

सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में तेजी से स्पोटर्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। खेल विभाग स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, स्पोटर्स कॉलेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण करवा रहा है। इस दौरान कार्यदायी संस्था अगर लापरवाही बरते तो उनकी जवाबदेही तय की जाए। राज्य के हर मंडल पर स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की प्रक्रिया तेज की जाए। इस दौरान योगी ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम की स्थापना करने के निर्देश दिए।