चित्रकूट. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे जहां वे पतित पावनी मां मंदाकिनी गंगा के तट पर स्थित रामघाट आरती स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने विधि-विधान से मां मंदाकिनी गंगा की पूजा-अर्चना की.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम ने वनवास काल के दौरान सर्वाधिक समय चित्रकूट में ही व्यतीत किया था. हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संतों के सान्निध्य में इस पवित्र धाम के विकास के लिए कार्य करने का अवसर डबल इंजन की सरकार को मिला है. उन्होंने कहा कि चित्रकूट धाम को पौराणिक पहचान दिलानी है.

इसे भी पढ़ें : हिंदू एकता पदयात्रा का आठवां दिनः यूपी के विधायक राजा भैया भी हुए शामिल, बोले- सब कुछ बदलना मुश्किल लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत

सीएम ने रामघाट का सौंदर्यीकरण किए जाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि चित्रकूट में भौतिक विकास के कार्य भी होंगे. उन्होंने कहा कि चित्रकूट में एयरपोर्ट बनकर तैयार है. साथ ही ‘बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 1300 करोड़ रुपये भी स्वीकृत’ हो गए हैं.