बस्ती. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर बाजार के जनता इंटर कालेज परिसर में भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया है. हम राम को लाये हैं. अब आप मोदी को फिर लाएं.
सीएम योगी ने कहा कि छठवें चरण में 25 मई को मतदान करना है. लोगों के मन मे एक ही एक ही नारा गूंज रहा है. फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार के नारे लगवाते हुए योगी ने कहा कि इस नारे से सपा बौखला गई है. एक तरफ राम भक्त दूसरे तरफ राम द्रोही है. समाज को बांटने वाले इन लोगों के पास सिर्फ माफियाओं के प्रति सम्बेदना बनती है. आज भारत को कोई छेड़ता है तो उसे भारत छोड़ता नहीं है. मुंडेरवा की चीनी मिल सपा के समय बंद हुई थी, मैंने चालू करा दिया.
उन्हाेंने कहा कि पहले दंगे होते थे. काशी, राम जन्मभूमि पर हमला किया गया. ये आतंकवादियों के समर्थक हैं. अभी एक माफिया मरा है तो सपा के लोग मातम मनाने गए थे. बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संविधान के अनुसार सरकार सभी को आरक्षण दिया. यह तो जजिया कर और वरासत कर लगाना चाहते हैं. इनकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को जवाब दें. बस्ती में इतना विकास हुआ. दोनों हाथ में लड्डू है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक