लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. सपा नेताओं ने मणिपुर हिंसा को लेकर यूपी विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई जघन्य घटना पर पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. आप अमेरिका-यूरोप निवेश लाने के लिए गए. वहां पर इसकी चर्चा हो रही है. अब इसकी चर्चा यूपी विधानसभा में भी करवाई जाए.

अखिलेश यादव ने मांग की कि मणिपुर हिंसा पर यूपी विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाया जाए और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बयान देना चाहिए. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज सकते हुए कहा कि वो भाजपा के मुख्यमंत्री हैं. मैं उनकी मजबूरी समझ सकता हूं. मणिपुर हिंसा पर बोलकर वो देश की आवाज बन जाएं. हम भी उनका समर्थन करेंगे. इस पर सदन में हंगामा होने लगा.

इसे भी पढ़ें – UP विधानसभा सत्र शुरू होते ही हंगामा, सपा विधायक ने किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्थिति को संभालते हुए कहा कि हम दूसरे राज्यों की यहां पर चर्चा नहीं कर सकते. नहीं तो कल कोई कहेगा कि बंगाल में हिंसा की या केरल की किसी घटना पर चर्चा हो. उन्होंने सदन के सभी सदस्यों से अपने क्षेत्रों से जुड़े सवालों को उठाने की अपील की. बता दें कि सपा विधायकों के हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक