संभल मंदिर मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था? इस पर चर्चा क्यों नहीं होती है?

वहीं उन्होंने अयोध्या के लेकर कहा कि अयोध्या में आने वाला जनमानस प्रफुल्लित है. सीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला नहीं आता तो वहां क्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन पता क्या. अयोध्या की गलियां फोरलेन की बन पाती क्या. अयोध्या की इतनी बेहतरीन कनेक्टिविटी हो पाती क्या?

संविधान में चोरी से सेक्यूलर शब्द डालने वाले लोग…

उन्होंने कहा कि अयोध्या में आने वाला श्रद्धालु कृतज्ञता ज्ञापित करता है. लेकिन देश के संविधान का वास्तव में गला घोंटकर, संविधान में चोरी से सेक्युलर शब्द डालने वाले लोग अपने घर में शोक बना रहे हैं. उन्हें परेशानी है कि काशी का विश्वनाथ मंदिर का इतना भव्य कायाकल्प कैसे हो गया.