पीलीभीत. बीसलपुर थाना क्षेत्र के भड़रिया मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी कार का टायर बदल रहे लोगों को पीछे से आए बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है.

सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

इसे भी पढ़ें : टायर बदलने के चक्कर में चली गई जान : बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, तीन की मौत, एक घायल

बता दें कि दुर्घटना का शिकार हुए लोग दिल्ली से काठमांडू जा रहे थे. रास्ते में उनकी अर्टिगा कार का पिछला टायर पंचर हो गया था. इस वजह से सभी यात्री कार से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गए थे और ड्राइवर टायर बदल रहा था. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया.