लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद चित्रकूट में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

बता दें कि झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बोलेरो और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार एक ही परिवार के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी पांच घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया.मरने वालों में दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल है.

इसे भी पढे़ं : झांसी-मिर्जापुर हाईवे में सड़क हादसा, राजा भैया के दो बेटे और भतीजे की मौत, पत्नी समेत 8 घायल

परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था. तभी खोह गांव के पास प्रयागराज की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है.