अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं है. ये आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं. खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगते थे, इनके झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे. जब देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महाकुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार कर रहे हैं. इस बीच सीएम ने हैरिंग्टनगंज का नाम बदलने की ओर भी इशारा किया.

सीएम योगी ने कहा कि सपा ने पूरी ताकत लगा दी थी ताकि गुलामी के ढांचे को कोई टस से मस न कर सके. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की राह में अड़चनें डालने की कोशिश की. योगी ने कहा कि देश के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन यूपी है. सबको योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है. यूपी में जीरो पावर्टी का सर्वे चल रहा है. गरीबों को आवास योजना का लाभ मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें : ‘सपा माफिया और डकैतों को देती थी बड़ा पद, अब हम उन्हें जहन्नुम भेज रहे,’ मिल्कीपुर के चुनावी रण में गरजे CM योगी

हैरिंग्टनगंज नहीं स्वामी वामदेव और विष्णु नगर पर करें विचार

सीएम ने आगे कहा कि मिल्कीपुर का विकास अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा क गुलामी की मानसिकता को अब छोड़ देना चाहिए. सीएम ने स्वामी वामदेव के नाम पर हैरिंग्टनगंज का नाम बदलने की बात की.
उन्होंने विष्णु नगर के नाम पर आगे बढ़ने की अपील की. राम की परंपरा पर विश्वास रखने का उल्लेख करते हुए सीएम ने रामलला की 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में विराजमान होने की घटना को याद किया और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने रामलला की आस्था से खिलवाड़ किया था. उनके हाथ कारसेवकों के खून से सने हुए हैं, क्योंकि उन्होंने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी.