लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संभल का जिक्र पुराणों में है और यहां के कई मंदिरों को तोड़ा गया. यहां विष्णु मंदिर समेत कई मंदिरों के अवशेष मिले हैं. 68 में से 18 तीर्थ निकाले गए हैं. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ऐसे 10 और सच सामने आए तो विपक्ष जवाब देने लायक नहीं रहेगा.

cm-yogi

सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विदेशी आक्रांताओं को अपना बताने से बाज नहीं आए तो, संभल जैसे 10 सच सामने आने पर मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम किसी की आस्था को जबरन रौंदें ये बर्दाश्त नहीं है, संभल एक सच्चाई है. इस्लाम को आए 1400 साल हुए और हमारे पुराणों में संभल के बारे में 5000 से 3500 साल पहले इसका जिक्र आत है जब इस्लाम आया भी नहीं था.

इसे भी पढ़ें : ये नए भारत का नया उत्तरप्रदेश है… जहां बेटियां सुरक्षित, नौजवानों को दी जा रही नौकरी, CM योगी का बड़ा दावा

सीएम ने कहा कि हमारे यहां कोई भेदभाव नहीं है, हर पंथ संप्रदाय के साथ हैं. सभी को साथ लेकर चलने का हमारे अंदर भाव हो. सनातन से अंदर की उपासना विधि हो या कोई और भी संप्रदाय की उपासना विधि हो, सबका सम्मान है.