रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी मे होने वाले उपचुनाव में विधानसभा 29 कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के समर्थन में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए सीएम योगी मुरादाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने मंच पर खड़े होकर विपक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई.

सम्मेलन में मौजूद जनता को सीएम ने डबल इंजन की सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. वहीं मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. उन्होंने मुरादाबाद जनपद में सम्मेलन पर तमाम कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाने को लेकर तमाम जानकारी दी. मुरादाबाद जनपद में सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई.

इसे भी पढ़ें : ‘डरे हुए इंसान’ और ‘नकारात्मक बातें’… अखिलेश ने CM योगी और बीजेपी के ले लिए मजे, कहा- उपचुनाव में ‘नौ की नौ’…

ईद और क्रिसमस भी धूमधाम से मनाई जाएगी- सीएम योगी

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ईद का चांद न दिखने पर अगले दिन छुट्टी हो जाती है, लेकिन गंगा स्नान के लिए छुट्टी घोषित होने पर सपा के नेताओं को पेट में दर्द होने लगता है. सपा हर अच्छे काम का विरोध करती है. उन्होंने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी वर्गों का सम्मान करते हुए 13 के बजाय 20 नवंबर को चुनाव की तिथि तय की गई है. योगी ने कहा कि राज्य में किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा. हर समुदाय को अपने त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता मिलेगी – होली, दिवाली की तरह ईद और क्रिसमस भी धूमधाम से मनाई जाएगी.