लखनऊ. महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. महाकुंभ के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग नकारात्मक विचार फैला रहे हैं. महाकुंभ पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो हमेशा VIP कल्चर में रहे हैं. उन्होंने कहा कि 29 दिनों में 45 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है, लेकिन नकारात्मकता फैलाने वाले लोग इसे लेकर झूठी बातें बना रहे हैं. सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह लोग सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.
बता दें कि भाजपा इस समय विपक्षियों पर लगातार हमलावर है. महाकुंभ को लेकर फैलाई जा रही बातों को लेकर बीजेपी विपक्ष पर निशाना साध रही है. सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए संकीर्ण सोच वाला बताया था. उन्होंने X पर पोस्ट किया है कि ‘श्री अखिलेश यादव जी, महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कीजिए! संपूर्ण देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं. आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है. कुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है, और इस पर सवाल उठाकर आप अपनी संकीर्ण सोच ही दर्शा रहे हैं!’.
इसे भी पढ़ें : हाल बेहाल है! प्रयागराज में हर घंटे आ रही 8 हजार गाड़ियां, जाम में फंसे श्रद्धालु, न सड़क पर जगह, न ट्रेन में, शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त
40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. देशभर के कई फिल्मी सितारें और बड़े राजनेता संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. वहीं सोमवार 6 बजे तक 1.10 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं कुल स्नानर्थियों की संख्या 40 करोड़ के पार जा चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें