लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक और बयान से अब पूरे देश की सियासत गरमा गई है. भारतीय सेना को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के इस बयान की निंदा करते हुए उन पर पलटवार किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय बहादुर सेना को अपमानित करने वाला है. हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये बड़ा आश्यर्च है कि जब पूरा देश पूरी दुनिया इस बात को इस बात को कह रहा है कि भारत के बहादुर जवानों ने घुसपैठियों के कृत्यों को जहां नाकाम किया. वहीं साथ ही साथ ही भारत के उन बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम का सम्मान करने के बजाय उन्हें कठघरे में खड़ा करना, मुझे लगता है कि ये कोई भी भारतीय इसे स्वीकार्य नहीं करेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘PAC संस्थापना दिवस-2022’ समारोह में शामिल CM योगी, कहा- यूपी पीएसी बल ने 74 वर्ष की यात्रा पूरी की

सीएम योगी ने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले डोकलाम में भी जब घुसपैठ हुई थी, उस समय भी भारत के जवानों के शौर्य और पराक्रम का सम्मान करने की बजाय कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का चरित्र जग जाहिर था. चीनी दूतावास के साथ मिलकर के भारत विरोधी कृत्यों को पराश्रय दे रहे थे, अत्यंत शर्मनाक है, अत्यन्त निंदनीय है. जब भी देश के सामने जब कोई चुनौती आती है कोई संकट आता है इनका ये चरित्र पूरा देश इसी रूप में देखता है.

इसे भी पढ़ें- जमीनी सक्रियता बढ़ाएंगे सपा मुखिया, अखिलेश यादव करेंगे जिला मुख्यालयों का दौरा

सीएम योगी ने कहा कि ये भारत को कठघरे में खड़े करते हैं, भारत के जवानों के शौर्य और पराक्रम पर अंगुली उठाते हैं. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं. उनसे ये मांग करते हैं. वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे और देश को ये बार-बार कठघरे में खड़ा करने की अपनी बचकना और अमर्यादित आचरण उन्हें बचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: 75 बच्चों से भरी टूरिस्ट बस पलटी, हादसे में 2 छात्रों की मौके पर मौत, 10 घायल

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार geo political strategy के तहत काम नहीं करती है. चीन की जो धमकी है, वो बिल्कुल क्लीयर है. सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है. उनकी तैयारी घुसपैठ की नहीं युद्ध की है. आप उनका पूरा पैटर्न देखिए. वो युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. मैंने पहले भी बोला है कि सावधान रहना चाहिए. चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ में भी पठान मूवी का विरोध शुरू, करणी सेना बोली- थिएटर में लगी मूवी तो आग लगा देंगे

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक