मुरादाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडीए और समाजवादी पार्टी पर चुटकी ली है. एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बच्चों को संस्कारों के साथ जोड़कर ‘ग से गणेश’ पढ़ाया. लेकिन समाजवादी पार्टी ने ‘ग से गधा’ पढ़ाने का कार्य किया. आज PDA के नाम पर ये क्या पढ़ा रहे हैं.

सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीडीए के नाम पर इनको कितनी चिंता दिखाई दे रही है. ये वही सरकार है जब इनके समय ग से गधा पढ़ाया गया. जबकि इससे पहले कल्याण सिंह की सरकार में ग से गणेश पढ़ाया गया था. आज भी अ का मतलब अनार से नहीं, अमरूद से नहीं, अ से क्या पढ़ाया जा रहा है? ये समाजवादी पार्टी का पुराना संस्कार है.

इसे भी पढ़ें : बरेली को कोई दंगाग्रस्त नहीं कह सकता… सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, कहा- इनके समय माफिया हाहाकार मचाते थे, अब सब गायब हो गए हैं

सीएम ने कहा कि जहां भाजपा बच्चों को विघ्नहर्ता का नाम लेकर ग से गणेश पढ़ाती थी, वहीं समाजवादी पार्टी ने गणपति की अवमानना कर इन्होंने ग से गधा पढ़ाना शुरू किया था. तो स्वाभाविक रूप से गधे जैसी बुद्धि भी उनकी हो गई है. आज प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बच्चों की शिक्षा के उन्नयन के लिए काम कर रही है, तो ये लोग केंद्रीय विद्यालय को राजनीति का केंद्र बनाना चाहते हैं.

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को किस तरह से चौपट किया था ये कौन नहीं जानता. शिक्षकों की भर्ती नहीं की थी, लगातार भाई-भतीजावाद के नाम पर प्रदेश की व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने का काम किया था. हर जिले में इनके माफिया थे. एक जिला एक माफिया के नाम पर प्रदेश को दंगे की आग में झोंका था. अराजकता का तांडव हुआ था. प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश अपनी विरासत और विकास की इस यात्रा पर गौरव का अनुभव करता है.