लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 आज विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश करेगी. इसका आकार 7 लाख करोड़ रुपए के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है. इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं. वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कैबिनेट में मंजूरी के लिए बजट ले जाने से पहले अपने घर पर पूजा की. विधानसभा में बजट पेश करने से पहले यूपी कैबिनेट इसे मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई.
बजट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ”आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा. निःसंदेह, यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा.”
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार आज सदन में पेश करेगी Budget, 7 लाख करोड़ रुपए के आसपास का बजट होगा
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बजट पेश होने से पहले ट्वीट कर बजट को यूपी सरकार का लोक कल्याणकारी बजट बताया है. उन्होंन ट्वीट करते हुए लिखा, ”आज विधानसभा में प्रस्तुत होने वाला उत्तर प्रदेश सरकार का लोक कल्याणकारी बजट 2023-24 सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के अनुरूप गरीबों, वंचितों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के सर्वागींण विकास को समर्पित होगा.”
केशव प्रसाद ने आगे लिखा, ”ग़रीबों/किसानों/नौजवानों के उत्थान,महिलाओं के सशक्तीकरण,बुजुर्गों/दिव्यांग जनों को समर्पित,बीमारू से विकसित प्रदेश बनाने, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन एवं पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र, निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने,जन भावनाओं के अनुरूप होगा उम्मीद से बेहतर बजट.”
इसे भी पढ़ें- बाइक की नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक