CM Yogi Viral Video: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें योगी कुछ लोगों की तुलना चण्ड, मुण्ड और महिषासुर से करते हुए दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर खुद भी यह वीडियो शेयर किया है।
दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ शाहबाद विधान सभा क्षेत्र में रैली करने पहुंचे। योगी ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए नशे के कारोबार और माफियाओं पर निशाना साधा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे लोग देश को निगल लेना चाहते हैं. ये समाज के विकास की सबसे बड़ी बाधा हैं। सीएम योगी ने इन लोगों को चण्ड और मुण्ड बताया और कहा कि ये महिषासुर की तरह युवाओं की जवानी छीन रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा हमारी पावन भूमि हैं इसका मतलब ‘हरि आना..’ भी है. ये भूमि ईश्वर को बार-बार बुलाती है।
सीएम योगी ने साधा निशाना
सीएम योगी ने हरियाणा का मतलब समझाते हुए कहा कि ‘हरि’ का मतलब श्रीकृष्ण, श्री विष्णु से हैं श्री राम से है और ये धरती राम को बार बार बुलाने की वजह से ही से इसका नाम हरियाणा हो गया है कि हरि बार-बार यहां आना। उन्होंने कहा कि जो उपदेश 5000 साल पहले जो भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में दिया था उसे लिए हमारे पूर्वजों ने इसका नाम हरियाणा रखा। यानी हरि बार-बार उपदेश देने के लिए आना जब जब अत्याचार होंगे माफिया फलेंगे-फूलेंगे इनका फिर से उन्मूलन करने के लिए बार-बार आना।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें