UP MORNING NEWS TODAY. सीएम योगी आदित्यनाथ उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. आज यानी गुरुवार को सीएम योगी अयोध्या मिल्कीपुर के बाद कानपुर जाएंगे. जहां सीएम योगी जीआईसी ग्राउंड में एक बड़ी रैली करेंगे. यहां छात्रों को लैपटॉप बांटेंगे. साथ ही रोजगार मेले का भी आयोजन करेंगे.
बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
वहीं, नोएडा-गाजियाबाद में बुधवार रात से ही तेज बारिश हो रही है, जो गुरुवार सुबह तक होती रही. इसके चलते कालोनियों में जलभराव हो गया है. रातभर हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की है. ठंडी हवा चलने से मौसमु सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट
मंकी पॉक्स को लेकर उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मंकी पॉक्स को लेकर राज्य के प्रवेश वाले स्थानों पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ के केजीएमयू में सैंपल की जांच होगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
यूपी टी-20 लीग
आज यानी 29 अगस्त को यूपी टी-20 लीग में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला गोरखपुर लायंस Vs लखनऊ फाल्कन्स (3 बजे) से और नोएडा किंग्स Vs मेरठ मावेरिक्स (7:30 बजे) से खेला जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक