अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन, आरती व परिक्रमा की.
सीएम ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति भी जानी. इसके पहले अयोध्या पहुंचने पर रामकथा हेलीपैड पर सीएम को सलामी दी गई. अयोध्या दौरे का आगाज संकट मोचन हनुमान के चरणों में दर्शन-पूजन से किया. यहां मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में जारी विकास कार्य 31 जुलाई तक किसी भी कीमत पर पूर्ण होने चाहिए.
यहां सीएम योगी ने आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्व स्तरीय नगर बनाने के लिए प्राथमिकता तय कर कार्यों को पूरा किया जाय. रामपथ मार्ग, भक्तिपथ मार्ग, श्रीरामजन्मभूमि मार्ग के निर्माण कार्य 30 जून से 31 जुलाई के बीच किसी भी कीमत पर पूर्ण हो जाना चाहिए, बशर्ते गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक