Meerut Blast: मेरठ में मंगलवार सुबह एक अवैध साबुन फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ। इसके बाद पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हैं। लोहियानगर में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत का मामला शासन तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने लापरवाही मिलने पर अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दे दी।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर पहुंचे नरेश टिकैत, कहा- महापंचायत में होगा आर-पार की लड़ाई का एलान
वहीं, डीएम दीपक मीणा ने आठ विभाग के अधिकारियों की कमेटी गठित कर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है। प्राथमिक जांच में केमिकल में विस्फोट होने की बात अधिकारियों ने कही है। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि लोहियानगर में साबुन की फैक्टरी में विस्फोट हुआ है। प्राथमिक जांच में मौके से जो सामग्री मिली हैं, वह साबुन बनाने से संबंधित है। विस्फोट की गंभीरता से जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई है।
मांगी जांच रिपोर्ट
नवगठित कमेटी में एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एडिशनल डायरेक्टर फैक्टरी, एडिशनल डायरेक्टर विद्युत सुरक्षा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, उपायुक्त उद्योग, नगर निगम और जीएसटी के अधिकारी शामिल है। इन आठ विभाग के अधिकारियों से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। एडीएम सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एडीएम और एसपी सिटी ने लोहियानगर में स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनके बयान भी दर्ज किए हैं।