नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करेंगे साथ ही सभा को संभोधित भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. वे यहां सुबह 9.30 बजे नोएडा पहुंचेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रवास से पहले सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी का स्वागत किया है.
योगी ने लिखा है कि ‘Global Business Potential को बढ़ावा देते आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में आज से ग्रेटर नोएडा में UP International Trade Show 3.0 का शुभारंभ होने जा रहा है. ‘नया उत्तर प्रदेश’ एक बार पुनः प्रदेश के प्रोडक्ट, पोटेंशियल के साथ ही Innovation, Research & Development को वैश्विक मंच प्रदान करने हेतु तैयार है.’
इसे भी पढ़ें : UP दौरे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री : 7 घंटे मथुरा-वृंदावन में रहेंगी महामहिम, ग्रेडर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
सीएम ने आगे लिखा कि ‘पूर्ण विश्वास है कि 25 से 29 सितम्बर तक होने वाला यह Trade Show उद्यम एवं उद्यमिता को नई गति देने के साथ ही ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में सहायक होगा. स्वागत आदरणीय प्रधानमंत्री जी!’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोएडा आएंगे. वे सुबह 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक चलेगा, जिसका विषय “Ultimate Sourcing Begins Here” है. यहां हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष जैसे प्रमुख क्षेत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही, उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति और व्यंजन भी प्रदर्शित होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें