लखनऊ. मुख्यमंत्री लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे विकास की रफ्तार और प्रशासन की कसावट को लेकर दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संभल प्रवास पर रहेंगे. जहां वे 659 करोड़ रुपये की 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सम्भल में उत्खनन के दौरान प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों का निरीक्षण और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र के साथ किट वितरित करेंगे. बहजोई में होने वाले कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेताओं से भी मुख्यमंत्री मिलकर जानकारी लेंगे.
इसे भी पढ़ें : छात्रहित में योगी सरकार का बड़ा फैसला, भरण-पोषण भत्ता के रूप में इन छात्रों मिलेगा 4000 रुपए प्रतिमाह
बता दें कि संभल वही जिला है जहां से पुराने मंदिरों के अवशेष प्राप्त हुए थे. इसलिए पंचायत चुनाव से पहले सीएम का संभल दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें