कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 दिसंबर को वीएसएसडी कॉलेज मैदान में होने जा रहे प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 330 करोड़ के 258 विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। इसमें 144 करोड़ से हुए 102 कार्यों का शिलान्यास होगा। वहीं 186 करोड़ से 156 कार्यों का लोकार्पण होगा।
मुख्यमंत्री मंच से रिमोट का बटन दबा कर परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए जनसभा मैदान में 258 पत्थर लगाए जाएंगे। सम्मेलन को लेकर डीएम, एडीएम सिटी, एडीएम फाइनेंस,पीडी डीआरडीए और डीपीआरओ ने वीएसएसडी कॉलेज में तैयारियों का जायजा लिया है।
इसे भी पढ़ें- PFI सदस्यों के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में आरोप तय, मामले में 17 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
CM योगी 51 लोगों से करेंगे संवाद
बता दें कि मुख्यमंत्री प्रबुद्धजन सम्मेलन में 51 लोगों से संवाद करेंगे। खबर लिखे जाने तक लोगों के नाम कन्फर्म नहीं हुए हैं। फिर भी इनमें 11उघमी, 19 व्यापारी,13 डॉक्टर और 8 शिक्षक शामिल हैं। सम्मेलन में 11 विभागों के लगभग 12,500 लाभार्थी बुलाए गए हैं। सबसे अधिक स्वनिधि और आवास योजना के 5,500, उज्ज्वला योजना के 2000 और कन्या विवाह सहायता योजना और मातृ शिशु के 1500 लाभार्थी हैं।
इसे भी पढ़ें- बेड शीट प्रिंटिंग करने की फैक्ट्री पर SIB टीम ने मारा छापा, करीब 1 करोड़ GST चोरी की आशंका
CM योगी लाभार्थियों को देंगे पीएम आवास की चाबी
मुख्यमंत्री वीएसएसडी कॉलेज में 20 लाभार्थियों को मंच से पीएम आवास की चाबी और लोन का चेक सौंपेंगे। इसके लिए लाभार्थियों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर का कहना है कि मुख्यमंत्री का 9 दिसम्बर को आना तय हो गया है। अभी तक मिनट टू मिनट प्रोग्राम नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें- CM योगी ने बरेली को 1460 करोड़ की सौगात, झुमके की नगरी को लेकर कही ये बात…
CM योगी इन योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी के तहत बनकर खड़ी कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।इसमें पालिका स्टेडियम का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, डिजिटल क्लास रूम, ग्रीन पार्क की विजिटर गैलरी, फजलगंज बस डिपो वर्कशॉप चार्जिंग स्टेशन, 30 बस स्टॉप का आधुनिकीकरण समेत कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
इसे भी पढ़ें- CM योगी आज बरेली, शाहजहांपुर और दिल्ली के दौरे पर, प्रबुद्ध सम्मेलन को करेंगे संबोधित
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक