लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झारखंड जाएंगे। सीएम योगी यहां होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चार रैलियां करेंगे। योगी का झारखंड विधानसभा चुनाव में यह दूसरा दौरा है। सीएम योगी इससे पहले पांच नवंबर को झारखंड में चुनावी रैली की थी।
READ MORE: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी कोशिश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में होगी। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से मनु प्रताप शाही को टिकट दिया है। मुख्यमंत्री योगी इसके बाद पलामू जनपद की हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के लिए वोट मांगेंगे। योगी की तीसरी व चौथी रैली भी पलामू जनपद में ही होगी। तीसरी रैली पांकी से शशिभूषण मेहता के लिए करेंगे। मुख्यमंत्री योगी की सोमवार को चौथी व आखिरी रैली डॉल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा ने आलोक कुमार चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है।
READ MORE: अपराधियों और माफिया का प्रोडक्शन हाउस है सपा, दिन दहाड़े होती थी विधायकों की हत्या- योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस प्रचार दौरे को भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर जब झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने राज्य में कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है और मुख्यमंत्री योगी के समर्थन से चुनावी माहौल में ऊर्जा भरने का प्रयास किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक