प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। जहां वे महाकुंभ को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

READ MORE : वो सिर्फ मेरा है… बारात से ठीक पहले लड़की के घर पहुंचकर भाभी ने कुछ ऐसा किया कि टूट गई देवर की शादी, ये है मामला

सीएम योगी करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद योगी महाकुंभ क्षेत्र जाएंगे और अलग-अलग जगह पर उद्घाटन-लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही संत महात्माओं के साथ करीब एक घंटे तक बैठक करेंगे और PM को जिन जगहों पर जाना है, उनका स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

READ MORE : यूपी में पुलिस का खौफ खत्म! सिपाही और दरोगा की पिटाई, कांग्रेस बोली- बाबा को पुलिसवालों से ज्यादा गुंडों की फिक्र

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज आएंगे। इस दौरान वे महाकुंभ क्षेत्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।