उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुजरात दौरे पर हैं. CM योगी आज गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. एक हफ्ते में तीसरी बार सीएम का गुजरात दौरा है. सीएम द्वारका, कच्छ, मोरबी, सूरत जनपदों में जनसभा करेंगे. वे 9.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से रवाना होंगे. 11.15 बजे जामनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 11.45 बजे द्वारका पहुंचेंगे, 12 बजे सतवारा भुवन वाड़ी, द्वारका में जनसभा, 12.40 बजे द्वारकाधीश मंदिर दर्शन पूजन करेंगे. जबकि 2.25 बजे रापड़, जनपद कच्छ, गुजरात पहुंचेंगे. 2.40 बजे क्रिकेट ग्राउंड प्रागपुर रोड, कच्छ में, 3.55 बजे मालिया हाइवे, हलवाड़, जनपद मोरबी में और 6.30 बजे सूरत में मुख्यमंत्री रोडशो करेंगे.

मैनपुरी में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मैनपुरी में आज डोर टू डोर प्रचार करेंगे. अखिलेश यादव पहले पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे. जहां पार्टी कार्यालय आवास विकास, सैनिक सम्मेलन में प्रचार करेंगे. इसके अलावा सुमंत दिवाकर आवास विकास और स्टेशन रोड में प्रचार करेंगे. इस उपचुनाव में अखिलेश सभी समाज के लोगं को साधने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने सपा को बताया ‘सीजनल पार्टी’, कहा- सीज़न शुरू होते ही सपाई आ गए

इटावा दौरे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज इटावा दौरे पर हैं. आज दोपहर चौधरी 12 बजे जसवन्तनगर पहुंचेंगे. जहां वे बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 2.10 बजे के करीब प्रयागराज पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक, करेंगे. जिले के आला अधिकारियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों के भी बैठक करेंगे. बैठक के बाद पार्टी कई स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के आवास जाएंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कल, 24 नवंबर को सीएम योगी के साथ जिले के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य को करीबी बताने पर भड़के शिवपाल, बोले- “वो मेरा शिष्य तो दूर, चेला भी नहीं”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक