लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मेलन ‘‘पुलिस मंथन’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025’ का आज दूसरा दिन है. आज चार सेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक भी दिए जाएंगे. पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.

सम्मेलन में प्रभाकर चौधरी, विनय चंद्रा, रविंद्र प्रताप, दिनेश डांडियाल, मनु चौधरी, विशाल विक्रम सिंह, विशाल सांगरी, अनुराग आर्य और विमल कुमार सिंह को सीएम योगी सम्मानित करेंगे. इस दौरान प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत DGP राजीव कृष्णा, ADG LO अमिताभ यश भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढे़ं : विदेशों के पुलिसिंग सिस्टम को टक्कर देने की दिशा में UP पुलिस, सीएम ने लॉन्च किया यक्ष एप, योगी बोले- ‘रूल ऑफ लॉ’ का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहा प्रदेश

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय ‘पुलिस मंथन’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बीट पुलिसिंग में सुधार और तकनीकी उन्नयन के लिए ‘यक्ष’ ऐप का लोकार्पण भी किया. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी निष्ठा के साथ 25 करोड़ प्रदेश वासियों की सेवा, सुरक्षा के लिए मजबूती के साथ कार्य कर रही है.