लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आज अयोध्या और गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम 10.25 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे. हेलीपैड से आयुक्त सभागार जाएंगे. अयोध्या में सीएम विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. 3 बजे राम कथा पार्क पहुंचेंगे. जहां वे रामायण मेले का शुभारंभ करेंगे. 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. 1,822 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे.
सहारनपुर दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति
आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहारनपुर दौरे पर आएंगे. जहां वे पंडित विश्वंभर सिंह के नाम पर द्वार का लोकार्पण करेंगे. बेरीबाग में बने द्वार का पूर्व राष्ट्रपति लोकार्पण करेंगे. सुबह 10 बजे जनमंच प्रेक्षागृह में कार्यक्रम भी होगा.
MCD चुनाव में प्रचार करेंगे डिप्टी सीएम
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार जारी है. MCD चुनाव के लिए बीजेपी का धुआंधार प्रचार चल रहा है. इसी क्रम में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी प्रचार करेंगे. कई केंद्रीय मंत्री, सांसद भी चुनाव प्रचार करेंगे.
मेरठ और मुजफ्फरनगर प्रवास पर भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुजफ्फरनगर के प्रवास पर रहेंगे.खतौली में सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. सुबह 11.30 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. 12 बजे खतौली के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगें. दोपहर 2.50 बजे खतौली में ‘‘किसान संवाद” कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा चौधरी मेरठ दौरे पर भी जाएंगे. जहां वे सुबह 9 बजे प्रेस वार्ता करेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष के बड़े नेता की जॉइनिंग हो सकती है. प्रेस वार्ता के बाद भूपेंद्र चौधरी खतौली जाएंगे.
मैनपुरी दौरे पर डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय मैनपुरी दौरे पर रहेंगे. जहां वे लोकसभा उप चुनाव में धुआंधार चुनावी जनसभा करेंगे. डिप्टी सीएम रघुराज सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. होटल अमर इंटरनेशनल मैनपुरी में रात्रि विश्राम करेंगे.
कन्नौज महोत्सव का आगाज
आज से होगा कन्नौज महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. 8 दिन चलने वाले महोत्सव में कई नामी शामिल होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. इस महोत्सव के माध्यम से विरासत की जानकारी मिलेगी. उद्घाटन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के शामिल होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- गुजरात में गरजे बाबा: CM योगी ने संजय सिंह और केजरीवाल को ललकारा, कहा- दिल्ली से ‘आप’ का नमूना आया है; जो आतंकवाद का पोषक है
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक