लखनऊ. राजनीतिक चर्चा के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलेंगे. सीएम योगी ने राज्यपाल से मिलने का समय लिया है. सीएम योगी शाम 6 बजे राजभवन जाएंगे. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
बता दें कि यूपी में सरकार-संगठन प्रकरण का पटाक्षेप हो गया है. सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर यह मुलाकात होने वाली है.
इसे भी पढ़ें – Breaking News: CM योगी देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा? BJP ने लिया बड़ा फैसला!
खबर यह भी है कि भाजपा संगठन का चेहरा बदलने की कवायद तेज हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संगठन की बजाय सरकार में अब भेजे जा सकते हैं. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सरकार से अब संगठन के बड़े दायित्व पर जा सकते हैं.
मीटिंग में CM योगी ने मंत्रियों को दिए निर्देश
बता दें कि लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट मंत्रियों संग बैठक की. हालांकि यह बैठक खत्म हो गई, लेकिन सभी मंत्रियों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को तैयार रहने को कहा गया है. साथ ही सभी को सीएम योगी ने निर्देश भी दिया है कि अपने प्रभारी क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन रात्रि विश्राम करें.
10 सीटों पर उपचुनाव की तैयारी
मीटिंग में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की और हर एक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना. वहीं मुख्यमंत्री योगी की तरफ से सभी दसों ग्रुप को निर्देश भी दिए गए कि सभी को अपने प्रभारी क्षेत्र में दो दिन तक रात्रि विश्राम करना होगा. ये सिलसिला तब तक चलेगा, जबतक चुनाव समाप्त नहीं हो जाता है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक