लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. गोरखपुर में होने वाले मुख्य आयोजन में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पहुंचेंगे.
महोत्सव का आयोजन गोरखपुर के साथ प्रदेश के अन्य स्थानों में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 11 बजे महोत्सव का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष पर एक डाक टिकट जारी करेंगे. कार्यक्रम से जनप्रतिनिधि, शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शामिल होंगे.
जिलों में शहीद स्थलों, स्मारकों पर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े कार्यक्रम होंगे. इस दौरान पुलिस बैण्ड देश भक्ति की रचनाओं पर प्रस्तुति देगा. इस दौरान शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा. इस कड़ी में 4 व 5 फरवरी को पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा.